30 C
Gujarat
Thursday, March 27, 2025

अहमदाबाद,वैष्णो देवी सर्कल गोदरेज गार्डन सिटी ईडन एबीसी रोड़ का कचरा जागृत नागरिकों ने किया साफ।

वैष्णो देवी सर्कल अहमदाबाद गोदरेज गार्डन सिटी ईडन एबीसी के बाहर आते जाते राहगीर जो कचरा फेंक जाते हैं,इस बात को ध्यान में रखते हुए समिति के जागृत नागरिकों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत और हमारा शहर स्वच्छ रहे इस विचारधारा को ध्यान में रखते हुए सभी भाई/ बहनों ने मिलकर वहां पर साफ सफाई अभियान किया।

साथ ही साथ आते जाते राहगीरों से स्वच्छता बनाएं रखने के विषय विनती भी की।

RJ Bharat News7 ईडन एबीसी गोदरेज गार्डन सिटी अहमदाबाद के सभी जागरूक नागरिकों को सलाम करता है और उन्हें उनके इस कार्य के लिए बधाई भी देता है।

RJ Bharat News 7 अहमदाबाद से जिला रिपोर्टर हार्दिक की यह खास रिपोर्ट।कहां जाता है कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। वैष्णो देवी सर्कल अहमदाबाद गोदरेज गार्डन सिटी ईडन एबीसी के बाहर आते जाते राहगीर जो कचरा फेंक जाते हैं,इस बात को ध्यान में रखते हुए समिति के जागृत नागरिकों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत और हमारा शहर स्वच्छ रहे इस विचारधारा को ध्यान में रखते हुए सभी भाई/ बहनों ने मिलकर वहां पर साफ सफाई अभियान किया। साथ ही साथ आते जाते राहगीरों से स्वच्छता बनाएं रखने के विषय विनती भी की।

RJ Bharat News7 ईडन एबीसी गोदरेज गार्डन सिटी अहमदाबाद के सभी जागरूक नागरिकों को सलाम करता है और उन्हें उनके इस कार्य के लिए बधाई भी देता है।

RJ Bharat News 7 अहमदाबाद से जिला रिपोर्टर हार्दिक की यह खास रिपोर्ट।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,300SubscribersSubscribe

नवीनतम लेख

Message Us on WhatsApp