दाहोद पुलिस प्रशिक्षण भवन में पुलिस अधीक्षक डॉ.राजदीप सिंह झाला की अध्यक्षता में आगामी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
दाहोद जिले के दाहोद पुलिस प्रशिक्षण भवन में आगामी त्यौहार के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ.राजदीप झाला की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखकर एसपी डॉ.राजदीप सिंह झाला द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रत्येक गणेश मंडल द्वारा गणपति विसर्जन एवं ईद पर्व को लेकर चर्चा की गई। इसमें डीजे पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गाने न बजाएं और जोर-जोर से झूठे नारे न लगाएं। एसपी साहेब ने मार्गदर्शन दिया। इसमें सभी गणेश मंडल एवं मुस्लिम भाई एकत्रित हुए और मुस्लिम भाइओ ने 28 की जगह ईदेमिलाद का जुलुश 29 को निकाल ने की घोषणा की इसी दौरान हिंदू,मुस्लिमों के पवित्र त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ मनाया जायगा।
रिपोर्टर:-शैलेश कुमार राठौड़
दाहोद, गुजरात