डीवायएसपी पटेल के नेतृत्व में सीपीआई राठवा और पीएसआई राठवा सहित पुलिस स्टाफ के साथ पैदल मार्च निकाला गया।
झालोद नगर के डीवायएसपी पटेल के नेतृत्व में आज दिनांक 19-09-2023 मंगलवार को झालोद पुलिस स्टेशन से कस्बे के विभिन्न मार्गों पर सीपीआई राठवा एवं पी.आई. एसआई राठवा एवं अन्य पुलिस स्टाफ के साथ कस्बे में पैदल मार्च किया गया।पैदल मार्च इस उद्देश्य से निकाला गया कि कोई अप्रिय घटना न हो और शहर के सभी लोग प्रेमपूर्वक त्योहार मनाएं। कस्बे के सभी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं बिना किसी तनाव के मनाये जाने के उद्देश्य से पुलिस बल द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च निकाला गया।