ऐसे तो गांधी के गुजरात में दारू के ऊपर सख्त से सख्त पाबंदी है लेकिन फिर भी आसपास के राज्यों से आखिरकार दारू किस प्रकार से अंदर चली जाती है यह आज तक रहस्य बना हुआ है।
नमस्कार आप देख रहे हों RJ Bharat News7
गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में सुबह की 5 बजे करीबन 2 से 3 लाख की दारु पकड़ी गई।
पुलिस ने दारू के साथ दो व्यक्तियों एवं वाहन को भी जप्त किया है। पुलिस द्वार आगे की जांच पड़ताल जारी है।
RJ Bharat News7 के लिए अहमदाबाद से ब्यूरो चीफ हार्दिक की यह खास रिपोर्ट।
कृपया हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब कमेंट्स और शेयर करना ना भूले धन्यवाद।