दाहोद क्षेत्र में भीषण बारिश के चलते फसले हुई बर्बाद। पिछले कहीं दिनों से दाहोद क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही थी और इसके चलते फैसले सूख चुकी थी कहीं जगह पर यह भी देखा गया कि किसान कुए,बोरवेल और नदी नालों से फसलों को पानी दे रहे थे। और चिंताओ में थे कि आखिरकार यह पानी कब गिरेगा, लेकिन जैसे ही बारिश शुरू हुई …बारिश के द्वारा मानो एक तबाही सी आ चुकी। किसानो की जो फैसले सूख रही थी और जो फैसले बची कुची थी वह भी भीषण बारिश के चलते तहस-नस हो गई।
यह एक बड़े ही दुख की बात है कि हमारे देश के किसान जो कि हमारा अन्नदाता है उन्हीं के खेत खलियान मानो बर्बाद हो गए यह एक बहुत ही चिंताजनक
RJ Bharat News7 की और से हम सभी दर्शकों से निवेदन करते हैं कि हमेशा किसान भाइयों की इज्जत करे और उनकी मदद करे।
धन्यवाद