दाहोद स्मार्ट सिटी के झायड्स अस्पताल के हेमंत बाजार मार्केट में दशामाता त्यौहार के चलते दाहोद जिले के अनेक गांवों के लोग दशा माता की मूर्ति लेने के लिए दूर-दूर से आ पहुंचे हैं।
दशा माता की मूर्ति का आज स्थापना दिन है,जो आज के दिन ढोल नगाडे के साथ दशा माता की मूर्ति को स्थापित करने के लिए आ पहुंचे हैं। लोगों मे बड़ा ही आनंद व उत्साह देखा गया। रंग,गुलाल की बौछार उड़ते हुए दशा माता की मूर्ति को पूरी श्रद्धा विश्वास और आस्था के साथ 10 दिन के लिए अपने घरों में प्रस्तावित कर पूजा पाठ करने के लिए ले जाया गया।
दाहोद,नगरपालिका के हेमंत बाजार मार्केट में जो दाहोद नगर पालिका हेमंत बाजार मार्केट में टेक्स के बदले में किस प्रकार कि सुविधाएं जैसे की टॉयलेट ,पीने का पानी,साफ-सफाई की सुविधा भी नहीं दे पाई लेकिन टैक्स पुरा वसूल गया।