
दिनांक 10/01/2025 के रोज़ दाहोद जिला यातायात पुलिस इंस्पेक्टर,दाहोद जिला आरटीओ, दाहोद रोडवेज बस डिपो मैनेजर एवं 108 के एग्जीक्यूटिव की उपस्थिति में दाहोद रोडवेज बस डिपो के सभाखंड में राष्ट्रीय मार्ग सुरक्षा के अंतर्गत सुरक्षा हेतु एवं यातायात के नियमो के विषय में एक विशेष सभा की गई।

जिसमें यातायात के नियम कायदों के बारे में GSRTC के सभी कर्मचारियों को संपूर्ण जानकारी दी गई।

GSRTC के सभी कर्मचारियों ने भी संकल्प किया है कि खुद यातायात के नियमों को मानेंगे एवं अन्य लोगों को भी हम जागृत करेंगे।

आइए मिलजुलकर एक कदम यातायात के नियमों की ओर बढ़ाएं खुद भी सुरक्षित रहे एवं दूसरो को भी सुरक्षित रखे।
RJ Bharat News7 सभी दर्शकों से विशेष अपील करता है कि यातायात के सभी नियम कायदों का अनुसरण करें। धन्यवाद