दाहोद जिले के लिमखेड़ा में सरकारी कुमार छात्रालय के अंदर वहां के हॉस्टल इंचार्ज आर जे पाडवी सर ने हॉस्टल में रहने वाले बच्चों के साथ मिल जुलकर गणेश स्थापना की।
इसमें सभी हॉस्टल के बच्चे बड़े ही आनंद के साथ-साथ शामिल हुए।
पिछली बार भी उन्होंने वहां पर मटकी फोड़ने का कार्यक्रम भी रखा था और वह कार्यक्रम भी हर्ष एवं उल्हास के साथ मनाया गया और सफल रहा।
आर जे पाडवी सर,हॉस्टल के सभी बच्चों को अपना परिवार मानते हैं।
राजेश सिसोदिया
Editor In Chief