दाहोद तालुका के वंदरिया गांव में ग्राम पंचायत का ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें तलाटी सरपंस उपस्थित रहे एवं ग्रामवासियों द्वारा पानी सड़क की समस्या को लेकर प्रस्ताव लिया गया एवं कार्य कब तक पूर्ण होगा इसकी जानकारी दी गई।
दाहोद से,दाहोद ब्यूरो चीफ निलेश निनामा की यह ख़ास रिपोर्ट