से पावागढ़ पैदल जा रहे यात्रियों को दाहोद निवासी कांति भाई अमलियार द्वारा चार नाश्ते का प्रबंध किया गया साथ ही साथ पैदल यात्रा में जुड़े जवानों को सलाह सूचन भी दिया और कहा कि आप जिस प्रकार से पैदल यात्रा कर रहे हो ठीक उसी प्रकार से आप अपनी पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान दें।
क्योंकि शिक्षा ही है जो आपको आगे बढ़ाएगी आप यात्रा करके जब घर लौटे तो अपने माता-पिता का आदर करें परिवार जनों का आदर करें गुरुजनों का आदर करें और पढ़ाई में विशेष ध्यान दें यह सभी साला सूचन कांति भाई अमलियार ने जवानों को दी।