दाहोद की साई धाम सोसाइटी में गैर कायदेसर जो मकान बना था उसे तोड़ने का काम स्थापित किया गया।
दाहोद के नवजीवन आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के पीछे साइन दर्शन सोसायटी जो की गलियालावार्ड महुडी होली फलिया में है। वहां पर एक व्यक्ति ने खुद का मकान जो कि सोसायटी के कॉमन प्लॉट में अवैध रीति कब्जा करके बना लिया जो की गैर कायदे कर है। उसे तोड़ने के लिए शासन प्रशासन वहां पर पहुंचा लेकिन पाया गया कि जिस व्यक्ति का मकान है उसे रात को हार्ट अटैक आया और वहां हॉस्पिटल में भर्ती हो गया। इस बात की छानबीन शुरू है।
अधिकारियों ने परिजनों से सारे पुक्ते सबूत मांगे तो सबूत के तौर पर उन्होंने अधिकारियों तुरन्त ही हॉस्पिटल का पर्चा व्हाट्सएप पर दिखा दिया।इस बात के चलते अधिकारियों ने भी कहा कि मानवता के अनुसार हम एक और मौका देते हैं जैसे ही वह अस्पताल से आएंगे आकर यह मकान तुरंत ही ध्वस्त कर दिया जाएगा।
आपको बता दे कि यह अवैध मकान एक रेलवे विभाग के रिटायर कर्मचारी जिनका नाम इंद्रजीत भाई देवेंद्र मिश्रा है उन्होने 2 साल पहले बनाया था।सोसायटी के लोगों का कहना है कि जब मकान बन ही रहा था तभी सोसायटी के सभी लोगों ने जाकर उन्हें इस बात की जानकारी भी दी थी ओर समझाया भी था लेकिन इंद्रजीत भाई तो मानने को तैयार ही नहीं थे ओर किसी की भी एक न सुनी और मकान का काम चालू रखा।शुरू से ही विवाद चला रहा और इसके चलते इंद्रजीत भाई ने सोसायटी के लोगों के ऊपर ही पुलिस केस भी कर दिया इस बात की भी हमें जानकारी मिली।
आखिरकार सोसायटी को उनका हक और अधिकार मिला लेकिन अचानक ही इंद्रजीत भाई को हार्ट अटैक आ गया और वहां हॉस्पिटल में भर्ती हो गए इसके चलते वही वटी तंत्र ने मकान तोड़ने की कार्यवाही को पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी।
परन्तु सोसायटी कि बहनों का कहना है कि अचानक हार्ट अटैक आना इस बात पर हमें भरोसा नहीं है इस बात की पुष्टि होना जरूरी है जिस हॉस्पिटल में भर्ती है वहां की भी जांच होना जरूरी है।वहीवटी तंत्र ने कहा कि हर एक बात की छानबीन की जाएगी और जैसे ही मकान मालिक हॉस्पिटल से आएंगे अवैध रीति कब्ज की हुई भूमि को खुल कर दिया जाएगा।
RJ Bharat News7दाहोद,गुजरात