दाहोद जिले के मुवालिया गांव के चोरा फलियु मे डामोर कलसिंह मालाभाई जब अपने खेत में खेत घास काट रहे थे उसी अचानक समय एक विशाल अजगर को देखा तो कलसिंगभाई ने तुरन्त ही वन विभाग और प्रकृति मित्र मंडल के सदस्यों को सूचित किया।
सुचना मिलते ही वन विभाग की टीम एवं प्रकृति मित्र मंडल के सदस्य विमलभाई,चिरागभाई शाहिदभाई,आकाशभाई, वंजाभाई एवं उनकी टीम घटना स्थल पर पहुंचे।
सभी ने मिलकर अजगर को रेस्क्यू किया जिसकी लंबाई करीबन 8 फीट और 12 किलो वजनी था। वन विभाग और साथियों द्वारा अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
दाहोद से निलेश निनामा की यह ख़ास रिपोर्ट।