“स्वच्छता ही सेवा” के नारे को अपनाते हुए पूरे प्रदेश में सघन सफाई अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत दाहोद जिले के विभिन्न गांवों में “स्वच्छता ही सेवा” नाम से स्वच्छता अभियान जोरों से चल रहा है।
पूरे जिले में चरणबद्ध तरीके से विभिन्न क्षेत्रों से कूड़ा-कचरा एवं गंदगी हटाकर जनता के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों को स्वच्छ एवं स्वच्छ बनाया जा रहा है।
दाहोद जिले के विभिन्न गांवों और इलाकों में सघन सफाई चल रही है,जिसमें व्यापक जनसमर्थन भी मिल रहा है। “स्वच्छता ही सेवा-2023” के तहत दाहोद तालुका के छापरी प्राथमिक विद्यालय में सामूहिक सफाई की गई।
इस सफाई अभियान में स्कूल के शिक्षक और जागरूक नागरिक शामिल हुए।
अब सवाल यह उठता है कि क्या यहां साफ सफाई एक दिन ही करना चाहिए या हर दिन करना चाहिए। हमें हमारे घर हमारे आजू-बाजू और हमारे क्षेत्र की साफ सफाई के ऊपर खुद को ध्यान देने की आवश्यकता है।
“स्वच्छता ही सेवा” इस नारे को आगे बढ़ते हुए लिए हम सब मिलजुल कर सरकार का ओर खुद का सहयोग करें क्योंकि यदि हम साफ सफाई रखेंगे तो हम हर एक बीमारियों से भी बच पाएंगे।
“जब हमारा घर स्वच्छ होगा तभी हमारा आस पड़ोस स्वच्छ होगा। और जिस दिन हमारा आस पड़ोस स्वच्छ होगा,उसी दिन हमारा मोहल्ला,नगर,जिला,राज्य और हमारा देश स्वच्छ होगा।”
तो आईए देर किस बात कि…मिलजुलकर एक स्वच्छता कि ओर एक कदम आगे बढ़ाए।
राजेश सिसोदिया