भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी सेनानी और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देशभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
केंद्र सरकार ने 2014 से सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में घोषित किया है। राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता शपथ दिवस मनाया जाता है। जिसमें कर्म योगी राष्ट्रीय भावना को कायम रखने की शपथ लेते हैं।
दाहोद कलेक्टर कार्यालय में दाहोद कलेक्टर श्री डॉ. हर्षित गोसावी के साथ कर्मयोगियों ने एकता की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान प्रोबेशन आईएएस अमोल आमटे,निवासी अपर कलेक्टर एबी पंडोर सहित समस्त प्रांतीय अधिकारीगण,डिप्टी कलेक्टर, मामलतदार एवं कलेक्टर कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
दाहोद,गुजरात