दाहोद,प्रांत पदाधिकारी के आदेशानुसार दाहोद के भीलवाड़ा क्षेत्र में नव निर्माणाधीन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की दस मंजिला इमारत की दीवार पर मामलतदार द्वारा नोटिस लगा कर सील कर दिया गया।
यह कार्यवाही इस आधार पर शुरू की गई थी कि कब्जेदार द्वारा शीर्षक में प्रस्तुत किए गए साक्ष्य अपर्याप्त और संतोषजनक न होने के कारण वास यह कार्यवाही की गई।
दाहोद, गुजरात से निलेश निनामा की यह ख़ास रिपोर्ट।