दाहोद जिले की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने लंबित मांगों को लेकर थाली,वेलन निकालकर विशाल रैली निकाली और जिला अधिकारियों से शिकायत दर्ज की।
जहा एक तरफ विकास की बाते तो वही दुसरी ओर आंगनवाडी कार्यकर्ताओ की कई महीने से नही हो रही सुनवाई।
गुजरात राज्य आंगनवाड़ी कार्मिक संघ के तत्वाधान में दाहोद जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर दाहोद शहर में एक विशाल रैली निकली। जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रैली में शामिल हुई। यह रैली दाहोद के गोदीरोड चाकलिया नाके से थाली,बेलन के साथ शुरू हुई।
सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रांतीय कार्यालय पहुंचे और प्रांतीय पदाधिकारी से उनकी लंबित मांगों को सरकार तक पहुंचाने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि यदि अगले कुछ दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर आंगनवाडी कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।
सभी आंगनवाड़ी कर्मचारी अपनी 18 लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं,जिसमें उनके मानदेय में वृद्धि और नियमित बिलों को पारित करने की मांग भी शामिल है।
अब देखना यहां होगा कि आज कि यहां थाली,बेलन की रैली क्या अपना रंग दिखा पाती है और क्या आंगनवाड़ी बहनों की आवाज सरकार के कानों तक पहुंच पाती है।
इसी के साथ मैं आप से विदा लेती हूं,देखते रहिए आर जे भारत न्यूज़ सेवन।
जय भारत,जय संविधान