17.9 C
Gujarat
Thursday, December 19, 2024

पतंगड़ी प्राथिमक आरोग्य केंद्र का लोकार्पण तथा पहाड़ ओर सरजूमी आरोग्य केन्द्र के नवीन मकान का मूर्हत किया गया।

सिंगवड _: दाहोद जिले के सिंगवड तालुका के पतंगड़ी प्राथिमक आरोग्य केंद्र का लोकार्पण तथा पहाड़ ओर सरजूमी आरोग्य केन्द्र के नवीन मकान का मूर्हत किया गया

प्राप्त माहिती अनुसार दाहोद जिले के सिंगवड तालुके में आज पतंगडी प्राथमिक आरोग्य केन्द्र का लोकार्पण और पहाड़ सरजुमी प्राथमिक केन्द्र का खात मूर्हत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित राज्य कक्षा के कृषि, पंचायत मंत्री एवं दाहोद सांसद जसवंतसिंह भाभोर,लिमखेड़ा के विधायक शैलेस भाई भाभोर, जिला प्रमुख करणसिंह डामोर, तालुका प्रमुख गोविंद भाई बी वाहोनिया,भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख महेन्द्र भाई पटेल,जिला पंचायत सभ्य नारसिंग भाई परमार,तालुका पंचायत के सभी सदस्यजन,तलाटी,मंत्री,सरपंच,आरोग्य खाते के सभी कर्मचारी एवम् ग्रामजनो बडी संख्या में उपस्थित रहे।

दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। बालिकाओं द्वारा प्रार्थना ओर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। राज्य कक्षा के कृषि ओर पंचायत मंत्री बचुभाई खाबड़ द्वारा विकाश के कामों की बाते की गई कि भाजपा सरकार ने कितना विकास किया और क्या करने वाली हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ओर हाल के लोक प्रिय दाहोद सांसद जसवंतसिंह भाभोर द्वारा दाहोद जिले की आरोग्य विषयक सुविधा की बाते की गई।

दाहोद से शैलेष कुमार राठौर की यह ख़ास रिपोर्ट।

कृपया हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब कमेंट्स और शेयर करना ना भूले।

इसी के साथ मैं आप सभी से विदा लूंगा आपका मित्र राजेश सिसोदिया।
जय भारत,जय संविधान।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe

नवीनतम लेख

Message Us on WhatsApp