दाहोद जिले के झालोद तालुका के लिमडी गांव में आगामी दिवाली त्यौहार को ध्यान में रखते हुऐ जन जागरूकता के लिए लिमडी पुलिस स्टेशन में एक बैठक का आयोजन किया गया।
दाहोद जिले के झालोद तालुक के लिमडी गांव में लिमडी पुलिस स्टेशन के PSI एम,एफ.डामोर द्वार लिमडी क्षेत्र में स्थित सोनी बाजार के व्यापारियों के साथ आगामी दिवाली त्योहार को मद्देनजर रखते हुए सतर्कता के तहत लिमडी बाजार के सोनी व्यापारियों के साथ बैठक की एवं आवश्यक मार्गदर्शन देते हुऐ सभी को सूचित किया गया और कहा कि दिवाली उत्सव में कोई अप्रिय घटना न घटे इसका विषेश ध्यान रख जाए।
और साथ ही लिमडी पुलिस स्टेशन परिवार की ओर से सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
दाहोद से शैलेश कुमार राठौड़ की यह ख़ास रिपोर्ट।
कृपया हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब कमेंट्स और शेयर जरूर करें धन्यवाद।