पीछले सप्ताह गुजरात के दाहोद जिले..लिमड़ी के लिलवादेवा गांव के स्वामी विवेकानंद एजुकेशन ट्रस्ट दाहोद,संचालित स्वामी विवेकानंद अनुदानित निवासी प्राथमिक विद्यालय लिलवाद्देवा, शिव शक्ति आश्रम विद्यालय लिलवादेवा कार्यरत है,जिसमें पत्रकार खंजनाबेन डामोर,हितेश प्रजापति,दीपक लबाना एवं मुर्तुजा पिपलिया द्वारा लोक चर्चा के माध्यम से ज्ञात उपर्युक्त तीनों संस्थाएं एक ही कैंपस में कार्यरत है,
जिसमें विद्यार्थियों को जिस कमरे मे अभ्यास कराया जाता है उसी कमरे में सुलाया भी जाता है इसके अलावा कमरे में बैठने की बेंच की व्यवस्था नहीं है ओर इस ठूठरती ठंडी में गरीब आदिवासी तथा आर्थिक व सामाजिक पछात वर्ग के बच्चों को जमीन पर बिछाने के लिए आसन भी नहीं है, तथा उनको गणवेश में ठंड से बचने के लिए स्वेटर भी नहीं थे वह सरकार द्वारा दिए जाने वाला पोषण युक्त पौष्टिक आहार भी नहीं दिया जाता था इन सभी की जानकारी हासिल करने हेतु सभी पत्रकारों ने विद्यालय पहुंच कर अवलोकन किया।
इस संदर्भ में विद्यालय के ट्रस्टी मुकेश भाई उर्फ राकेश मोती सिंह माली द्वारा उन्हें टेलिफोनिक धमकियां दी गई तथा कहा गया कि मैं आप सभी को झूठे केस में फंसा कर सभी को अंदर करवा सकता हूं मेरी पहुंच ऊपर व्रक है तथा उनके द्वारा यह भी कहा गया कि कलेक्टर ऑफिस में फोन का स्पीकर से बात करवाओगे तो कलेक्टर भी जान जाएंगे कि राकेश मोती सिंह माली कौन हस्ती है, इस समग्र घटना की सघन जांच हो वह पत्रकारों को योग्य सम्मान वह न्याय मिले। एवं भविष्य में पत्रकारों के साथ ऐसी घटना ना घटे इसी को लेकर दाहोद जिले के सभी पत्रकार मित्रों द्वारा इस संदर्भ में उचित कार्यवाही हो इस हेतु से आज दाहोद जिला कलेक्टर को आवेदन पत्र दिया गया।
RJ Bharat News7, दाहोद-गुजरात