गुजरात के लाखों गरीब वर्ग के परिवारों को गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त हो रहा है।
गुजरात मुख्यमंत्री ने कहा की जो लाभ गरीबों को मिलना चाहिए वह सीधा उन्ही के हाथों में पंहुचे न की कोई बीच वाले व्यक्ति उसे खुद ले लेकीन जो भी गरीबों को लाभ मिलना चाहिए वह उन्हीं को सीधा प्राप्त हों।साथ ही उन्होने स्वच्छता ,रोज़गार और वृक्ष रोपण पर भी जोर दिया और कहा की एक पेड़ मां के नाम।सरकार की योजना के अंतर्गत जो भी योजनाएं होती है उन सभी योजनाओं के लिए इस गरीब कल्याण योजना मेला के अंतर्गत सभी योजनाओं की एंटोलमेंट भी लगाई गई।
यह गरीब कल्याण मिला इसलिए किया जाता है कि इसके माध्यम से लोगों में जन जागृति पहुंचे एवं सभी लोगों को इस बात की जानकारी भी प्राप्त हो कि उन लोगों के लिए सरकार किन-किन क्षेत्र में कार्य कर रही है और उन्हें किस प्रकार से और कहां-कहां योजना मिल रही है उन सभी बातों की जानकारी दाहोद सांसद जसवंत सिंह भाभोर ने मंच से दी।
इस गरीब कल्याण मेले में दाहोद के सांसद जसवंत सिंह भाभोर,मंत्री बच्चू खापड़,दाहोद जिला कलेक्टर, भारतीय जानता पार्टी के नेतागण,जिला के अधिकारीगण एवं लाभार्थी एक बड़ी सांख्य में उपस्थिति उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में कई लोगों को योजना का लाभ भी प्राप्त हुआ एवं उन्हें सम्मानित भी किया गया।