
दाहोद जिला झालोद तहसील के पीथापुर चौकड़ी के पास एक दर्दनाक बाइक हादसा हुआ। एक बाइक सवार रोड के ऊपर गंभीर हालत में पढ़ा हुआ आया नज़र। वहां पर एक भीड़ भी जमा हो चुकी थी भीड़ मेंसे कुछ घायल व्यक्ति के वीडियो उतार रहे थे तो कुछ लोग व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से अन्य लोगों को उसे व्यक्ति के बारे में बता रहे थे लेकिन दुख की बात यह थी कि घायल व्यक्ति की मदद के लिए किसी ने भी 108 को फोन नहीं किया।

मैं राजेश सिसोदिया इस मार्ग से गुजर रहा था जब मैं भीड़ को देखा तो मैंने अपनी कर को रोड के एक बाजू में रखकर उसे घायल व्यक्ति को देखा जो बहुत ही ज्यादा गंभीर था क्योंकि उसके सिर में काफी चोट आई हुई थी तो तुरंत ही मेने वहां पर भीड़ से पूछा क्या किसी ने 108 को फोन लगाया तो भीड़ में से हम क्यों इस झमेले में पड़े यह सुन मैंने तुरंत ही 108 को फोन लगाया।

मैं आप सभी से विशेष अपील करता हूं जब कभी भी आपको कोई एक्सीडेंटल घटना दिखाई दे तो आप बिना देरी करे 108 को फोन लगाए।
आपका एक फ़ोन किसी की जिंदगी बचा सकता हूं।
यातायात के सभी नियमों का अनुसरण करें और हेलमेट पहनना ना भूले धन्यवाद।