महिसागर में बैंक मैनेजर की हत्या के साथ डकैतीबैंक से कार में कैश लेकर दाहोद शाखा जा रहे मैनेजर की हत्या – कार जली हुई मिली – मैनेजर विशाल पाटिल के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैमैनेजर विशाला पाटिल का हत्यारा उसका निजी जिग्रीजन दोस्त हशिनल पटेल निकला।
महिसागर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिसमें बैंक के मैनेजर की हत्या कर लूटपाट की गई थी बालासिनोर के ICICI बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत विशाल पाटिल की हत्या कर 1 करोड़ 17 लाख रुपये लूट लिए गए।
मिली जानकारी के मुताबिक गोधर गांव के पास आग में कार जलने की घटना की शिकायत संतरामपुर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस जांच कर रही है। बैंक मैनेजर की हत्या कर शव जंगल में फेक दिया गया थाबैंक मैनेजर विशाल पाटिल का शव संतरामपुर से कडाणा जाने वाले रास्ते पर मिला। जिला पुलिस प्रमुख,डीवाईएसपी, संतरामपुर पुलिस,एलसीबी, एसओजी,पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।शुरुआती जानकारी के मुताबिक फिलहाल जानकारी मिल रही है कि 1 करोड़ 17 लाख रुपये की लूट हुई है।पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। फिर पुलिस ने कुछ ही घंटों में मैनेजर की हत्या करने वाले आरोपी को पकड़ लिया। पता चला कि आरोपी संतरामपुर तालुका के गोथिब गांव का हर्षिल पटेल हैं जिसने पैसों के लालच और लूट के चलते जो की मैनेजर विशाल पाटिल का दोस्त भी था एक दोस्त की ही बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। पैसों के लालच में आकर एक दोस्त ने ही एक दोस्त की जान ले ली। इस मामले में आशंका जताई जा रही हैं कि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आ सकती है।
रिपोर्टर:-शैलेश कुमार राठौड़