दाहोद तालुका पंचायत के नवनियुक्त अरविंदबेन मताभाई किशोरी,उपप्रमुख नेताभाई मावी तालुका पंचायत कारोबारी चेयरमैन पक्ष के नेता तथा कार्यकारी और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर दाहोद के लोक प्रिय सांसद जशवंतसिंह भाभोर,दाहोद विधायक कनैयालाल किशोरी,गरबाडा विधायक महेंद्र भाभोर,लिमखेड़ा विधायक शैलेश भाभोर,जिला पंचायत अध्यक्ष करण सिंह डामोर एवम समस्त पदाधिकारीगण व जिला पंचायत सदस्य,तालुका सदस्य,सरपंच और पार्टी के समस्त कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पदभार ग्रहण करने वाले नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभ कामनाएं एवम् आशीर्वाद दिया।
आर जे भारत न्यूज़ सेवन दाहोद से चुन्नीलाल मुनिया की यह ख़ास रिपोर्ट।
कृपया हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेर और कमेंट जरुर करें धन्यवाद।
जय भारत,जय संविधान
नमस्कार।